khatu shyam darshan खाटू श्याम दर्शन (पैदल यात्रा) 2024

khatu shyam darshan  खाटू श्याम दर्शन (पैदल यात्रा) 2024  >   खाटू श्याम दर्शन पैदल यात्रा में 2024 मैं एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिली। हर बार की तरह इस बार भी पैदल यात्री श्रद्धालु बड़ी संख्या में राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन करने पहुंचे

पैदल यात्रियों के लिए श्याम प्रेमियों द्वारा रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था हर 50 मीटर 100 मी की दूरी पर देखने को मिली जो भी श्याम प्रेमी अपनी ओर से जितनी सेवा हो सकति थी उतनी सेवा खाटू श्याम मंदिर में आए पैदल यात्रियों के लिए उन्होंने की

खाटू श्याम मंदिर में मेले के समय भीड़ बहुत ज्यादा होती थी जिसके कारण यात्रियों को दर्शन करने में परेशानी उठानी पड़ती थी
इसी समस्या को देखते हुए इस बार खाटू श्याम मंदिर का डिजाइन और काम इस तरीके से किया गया किसी भी यात्रियों को दर्शन करने में ज्यादा परेशानी ना हो और खाटू श्याम मंदिर निर्माण का कार्य अभी भी लगातार जारी है

खाटू श्याम दर्शन पेदल यात्रा

Leave a comment